क्षेत्रीय
06-Jan-2026


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। कलेक्टर हरेंद्र नारायन ने गत दिवस छिंदवाड़ा विकासखंड के ग्राम भुतेरा का औचक निरीक्षण किया और ग्रामवासियों की समस्या सुनी। ग्रामीणों ने बताया कि सडक़ के किनारे लगी स्ट्रीट लाइट काम नहीं कर रही है, जिसके सुधार के लिए ग्राम सचिव को आदेशित किया गया। कुछ ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या के संबंध में कलेक्टर को अवगत कराया, जिसके लिए कलेक्टर ने मौके पर मौजूद लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जल्दी से जल्दी पेयजल की समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए। इधर ग्राम तुमडा में चौपाल लगाकर उन्होंने ग्रामवासियों की समस्याएं सुनीं। यहां ग्रामीणों ने बताया कि सडक़ के किनारे लगे ट्रांसफार्मर में होने वाली स्पार्किंग, पेयजल की समस्या,शासकीय भूमि पर खेल मैदान को समतल करने की मांग की। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। ईएमएस/मोहने/ 06 जनवरी 2026 ——