राज्य
06-Jan-2026


:: अब तक 15 करोड़ रुपये का सरचार्ज माफ; 31 जनवरी तक मूल राशि जमा करने पर मिल रही विशेष छूट :: इंदौर (ईएमएस)। मध्यप्रदेश ऊर्जा विभाग द्वारा लागू की गई बकाया बिजली बिल समाधान योजना का लाभ मालवा-निमाड़ क्षेत्र के उपभोक्ता बड़े स्तर पर उठा रहे हैं। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के आंकड़ों के अनुसार, अब तक इस योजना के तहत 3 लाख 34 हजार से अधिक बकायादार उपभोक्ताओं ने अपना पंजीकरण कराकर राहत प्राप्त की है। बिजली कंपनी ने इन उपभोक्ताओं को मूल बकाया राशि के अलावा बिल में दर्ज सरचार्ज (अधिभार) पर करीब 15 करोड़ रुपये की छूट प्रदान की है। :: 31 जनवरी तक है अवसर :: कंपनी ने स्पष्ट किया है कि जिन उपभोक्ताओं के बिजली बिल तीन माह या उससे अधिक समय से बकाया हैं, वे 31 जनवरी 2026 तक इस योजना का लाभ ले सकते हैं। यदि कोई उपभोक्ता एकमुश्त अपनी मूल बकाया राशि जमा करता है, तो उसका पूरा सरचार्ज (100 प्रतिशत) माफ कर दिया जाएगा। यह उन लोगों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो भारी अधिभार के कारण अपना बिल जमा नहीं कर पा रहे थे। :: किश्तों में भुगतान का भी विकल्प :: योजना को और अधिक सुलभ बनाने के लिए किश्तों में भुगतान की सुविधा भी दी गई है। पात्रतानुसार यदि कोई उपभोक्ता अपनी बकाया राशि किश्तों में जमा करने का विकल्प चुनता है, तो उसे सरचार्ज पर 90 प्रतिशत तक की रियायत मिल सकती है। इस पहल का उद्देश्य उपभोक्ताओं को आर्थिक बोझ से मुक्त करना और कंपनी के राजस्व में सुधार करना है। :: ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों सुविधाएं :: योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता बिजली कंपनी के क्षेत्र में स्थित 434 जोनल कार्यालयों या वितरण केंद्रों पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, तकनीकी सुविधा का लाभ उठाते हुए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट mpwz.co.in के माध्यम से भी रियायत का लाभ लिया जा सकता है। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अपील की है कि अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना उपभोक्ता जल्द से जल्द इस योजना से जुड़ें। प्रकाश/06 जनवरी 2026