:: पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने दी चेतावनी; लाइनों में फंसी पतंग निकालने की कोशिश हो सकती है जानलेवा :: इंदौर (ईएमएस)। मकर संक्रांति के आगामी पर्व को देखते हुए मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने आमजन और पतंगबाजों के लिए सुरक्षा एडवाइजरी जारी की है। कंपनी ने नागरिकों से आह्वान किया है कि वे बिजली की लाइनों, ट्रांसफार्मर, बिजली के पोल और ग्रिड स्टेशनों से सुरक्षित दूरी बनाए रखकर ही पतंगबाजी का आनंद लें। बिजली उपकरणों के पास पतंग उड़ाना न केवल आपूर्ति में बाधा डाल सकता है, बल्कि जानलेवा दुर्घटनाओं का कारण भी बन सकता है। :: तकनीकी खराबी और हादसों का अंदेशा :: कंपनी के अनुसार, अक्सर पतंग के धागे (मांझे) बिजली की लाइनों, ट्रांसफार्मर और ग्रिड के उपकरणों में उलझ जाते हैं, जिससे शॉर्ट सर्किट होने और बिजली आपूर्ति ठप होने की स्थिति निर्मित होती है। धातु मिश्रित या गीले धागे विद्युत के सुचालक होते हैं, जिनसे करंट लगने का गंभीर खतरा बना रहता है। कंपनी ने विशेष रूप से अनुरोध किया है कि यदि कोई पतंग बिजली की लाइनों या ट्रांसफार्मर में अटक जाए, तो उसे निकालने का प्रयास स्वयं न करें। :: उपभोक्ताओं के लिए विशेष निर्देश :: विद्युत वितरण कंपनी ने उपभोक्ताओं और बच्चों के अभिभावकों से अपील की है कि वे सुनिश्चित करें कि बच्चे ग्रिड या ट्रांसफार्मर परिसर के आसपास पतंगबाजी न करें। किसी भी अप्रिय स्थिति या लाइनों में पतंग फंसने की सूचना तत्काल कंपनी के हेल्पलाइन नंबर पर दें। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा नियमों का पालन करके ही त्योहार की खुशियों को सुरक्षित रखा जा सकता है। प्रकाश/06 जनवरी 2026