बरेली में सोना-चांदी ज्वेलर्स पर जीएसटी टीम की बड़ी छापेमारी , सराफा व्यापारियों में मचा हड़कंप एंकर रायसेन। जिले के बरेली नगर में स्टेट जीएसटी विभाग ने विख्यात सोना-चांदी कारोबारियों के ठिकानों पर बड़ी छापामार कार्रवाई की। लक्ष्मी दयाराम ज्वेलर्स और श्रंगार ज्वेलर्स, जो बरेली के बड़े और प्रतिष्ठित ज्वेलरी कारोबारी माने जाते हैं।उनके प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापेमारी की गई। जीएसटी विभाग की करीब 8 गाड़ियों में पहुंची 16 सदस्यीय टीम ने दोपहर लगभग 2 बजे वार्ड क्रमांक 12 और 14 में स्थित दोनों ज्वेलरी दुकानों पर एक साथ दबिश दी। कार्रवाई के दौरान टीम ने महत्वपूर्ण दस्तावेजों और रिकॉर्ड की गहन जांच की। सूत्रों के अनुसार, जांच के दौरान मिले दस्तावेजों से बड़े पैमाने पर जीएसटी चोरी की आशंका जताई जा रही है। लक्ष्मी दयाराम और श्रंगार ज्वेलर्स बरेली क्षेत्र में सोना-चांदी कारोबार के बड़े नाम माने जाते हैं,। ऐसे में इस कार्रवाई से सराफा व्यापारिक जगत में हड़कंप मच गया है। हालांकि, जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।लेकिन प्रारंभिक जांच में गंभीर अनियमितताओं के संकेत मिले हैं। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई जीएसटी चोरी पर लगाम कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। आगे की जांच में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। kishor verma ems raisen