क्षेत्रीय
06-Jan-2026


10 दिवसीय बाकल चंडी मेला में उमड़ी लोगों की भीड़ बहोरीबंद जबलपुर (ईएमएस) । जिले के सबसे बड़े मेलो मैं शुमार बाकल चंडी मेला का उत्साह व उल्लास के साथ मंगलवार को समापन हो गया! इजैसे जैसे मेला समाप्ति की ओर बढ़ा भारी भीड़ मेले मैं उमड़ी! ग्राम पंचायत बाकल द्वारा लगाये जाने बाले चंडी मेले मे विभिन्न प्रांतो से व्यापारी आकर यहां अच्छा खासा व्यवसाय करते हैं वहीं वर्ष भर से उम्मीद लगा कर बैठे बच्चों एवं महिलाओं में मनोरंजन के साधनों सहित विभिन्न घरेलू सामग्री एवं शादी विवाह से संबंधित बड़े आइटमों की खरीदी मुख्य तौर पर इस मेले में की जाती है! बाकल मेले मे विगत वर्षों की भांति इस वर्ष मनोरंजन एवं व्यवसाय की दृष्टि से मेले का सफल आयोजन ग्राम पंचायत बाकल के निर्देशन मे संपन्न किया गया! मेले में क्षेत्रीय स्थानीय जनों ने हवाई झूले ड्रेगन झूला ब्रेक डांस मिक्की माउस मैजिक ट्रेन जंपिंग जपाक जादूगर आदि के साथ चटपटी चाट का स्वाद लिया! वही पारिवारिक कार्यक्रमों को लेकर परिजनो ने आकर्षक सोफे लकडी से बनी कुर्सियाँ बेचे!तखत सहित आलमारियो आदि की मेले मे जमकर खरीददारी की गई। ईएमएस/06 जनवरी2026