सिहोरा जबलपुर (ईएमएस) । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिहोरा के संयोजन में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में हुई दूषित पानी की समस्या से 16 लोगों की मौतों के जिम्मेदार मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार है और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के द्वारा अमानवीय व्यवहार संवेदनाओं को तार तार किया है इसके विरोध में विधायक कार्यालय के सामने घंटा बजाया गया। एंव बस स्टेंड में मृतकों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम और प्रदेश के अहंकारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की फोटो दहन कर इस्तीफा की मांग की गई। इस अवसर पर बिहारी पटेल ब्लॉक अध्यक्ष,पार्षद राजेश चौबे ,प्रकाश कुररिया, अमोल चौरसिया, लाल बहादुर पाठक ,आलोक पांडे,राजेश पटेल, गणेश दाहिया,दिलीप जैन,शिवकुमार गर्ग, रमा चौरसिया,पवन सोनी,संदीप शुक्ला,संतोष पांडे, रामलोचन गोटिया, जितेंद्र तिवारी,डब्बू पाठक, नीरज पाठक,सोयेल मिश्रा,के के कुररिया, नीतू शुक्ला,ललित दुबे, जमीला बानो,गौस भाई आजाद, गोलू तिवारी,राजेश पटेल,सोनू पांडे सरपंच,दिनेश पांडे, मनीष खंपरिया, ओम नारायण श्रीवास्तव, साबिर मंसूरी,गिरधर सरावगी,जगदीश सैनी,शंभू पटेल,इरफान खान,गुड्डा भाई जान,सुभाष ठाकुर आदि कांग्रेस जन उपस्थित थे। ईएमएस/06 जनवरी2026