राज्य
07-Jan-2026


रूड़की (ईएमएस)। धामी सरकार की अवैध निर्माणों के खिलाफ मुहिम अब तेज रफ्तार पकड़ चुकी है। पिरान कलियर में अवैध मजार पर आज प्रशासन का बुलडोजर गरजा। जहाँ सरकारी जमीन पर बने अतिक्रमण को जमींदोज किया गया। उत्तराखंड सरकार के निर्देश पर हरिद्वार जिला प्रशासन ने आज सुबह बड़ी कार्रवाई की। पिरान कलियर थाना क्षेत्र में सिंचाई विभाग की सरकारी भूमि पर बनी एक अवैध मजार को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। यह मजार उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की जमीन गंगनहर किनारे बनाई गई थी। विभाग की ओर से पहले ही अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस जारी किए जा चुके थे लेकिन तय समय सीमा के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया। इसके बाद प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की दीपक रामचंद्र सेठ के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया और फिर बुलडोजर चलाकर अवैध मजार को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेठ ने कहा कि यह कार्रवाई न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में की गई है। यूपी सिंचाई विभाग की भूमि पर गंगनहर किनारे किया गया अवैध अतिक्रमण हटाया गया है। आगे भी सरकारी भूमि पर किए गए अवैध निर्माणों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। स्पष्ट है कि धामी सरकार अवैध धार्मिक संरचनाओं और अतिक्रमण के खिलाफ अब जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के लिए यह कार्रवाई एक कड़ा संदेश है। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/07 जनवरी 2026