राज्य
07-Jan-2026
...


भोपाल (ईएमएस) । भाजपा जवाब दे कि राष्ट्रपति कोविद को राम मंदिर के शिलान्यास में क्यों नहीं बुलाया गया ?क्या इसलिए कि वे दलित समाज से थे। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में राष्ट्रपति महामहिम मुर्मू जी को क्यों नहीं बुलाया गया क्योंकि वे आदिवासी थी? जबकि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में मोहन भागवत सहित फिल्म उद्योग के हीरो हीरोइनों तक को बुलाया गया तो देश के राष्ट्रपति और शंकराचार्य अनुपस्थित क्यों थे? अगर मंदिर निर्माण में शासकीय धन का उपयोग जायज है तो भाजपा ने राम मंदिर के लिए ट्रस्ट क्यों बनाया? यही काम कन्हैयालाल मुंशी के नेतृत्व में जवाहरलाल नेहरू जी ने किया था जो राम मंदिर के मामले में सही है वही सोमनाथ मंदिर के मामले में सही था। भूपेन्द्र गुप्ता /ईएमएस/07जनवरी2026