नैनपुर (ईएमएस)। नैनपुर -यह आप सभी को ज्ञात है कि केंद्र सरकार के द्वारा एस आई आर कराई जा रही है जिसको लेकर सत्ताधारी भाजपा के द्वारा अपने संगठन के कार्यकर्ताओं को मतदाताओं के बीच में जाकर उन्हें समझाइए देने के लिए बैठकों का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में आज नैनपुर के वार्डों में भाजपा की संगठन के द्वारा घोषित शक्ति केंद्र प्रभारी के द्वारा एस आई आर से संबंधित बैठकों का आयोजन किया गया जहां पर भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित हुए और उन्होंने मतदाताओं से संवाद किया! भारतीय जनता पार्टी संगठन के निर्देशानुसार मां शीतला माई शक्ति केंद्र वार्ड नंबर 1_ वार्ड नंबर 15 मां शीतला माई शक्ति केंद्र मैं *SIR* से संबंधित बैठक की गई वार्ड नंबर 15 में जनसंपर्क किया गया मां शीतला माई शक्ति केंद्र के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे शक्ति केंद्र के प्रभारी जुगल बघेल अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती अनीता अहिरवार अनुसूचित जात मोर्चा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती राखी खंडेलवाल नगर मण्डल उपध्यक्ष राजेश दुबे नगर मंडल उपाध्यक्ष राजेश चंद्रोल लक्ष्मण गोहिया बूथ अध्यक्ष अजय झरिया बूथ अध्यक्ष प्रकाश कुमार सोनी बूथ अध्यक्ष श्कन्हैया शाहू जी श्रीमती संध्या वंशकार कमलेश बट्टन ठाकुर जी उपस्थित थे । ईएमएस / 07 जनवरी 2025