छिंदवाड़ा (ईएमएस)। जिले में कांग्रेस अपने संगठन को मजबूत करने के लिए बूथ कमेटियों के गठन पर जोर दे रही है। मंगलवार को चौरई और अमरवाड़ा विधानसभा में बैठकें हुई। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे ने दोनों ही विधानसभा के प्रभारी, पर्यवेक्षक, ब्लॉक समन्वयक, ब्लॉक अध्यक्ष, उप ब्लॉक अध्यक्ष, शहर अध्यक्ष व कार्यकारी अध्यक्षों की बैठक ली। बूथ कमेटियों का गठन, कहां-कहां हुआ और कहां शेष है। शेष है तो क्यों है? इस पर चर्चा करते हुए आपसी समन्वय से अविलम्ब इनका गठन करने के लिए उन्होंने निर्देश दिए ताकि समय से उन क्षेत्रों में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण मजबूती से कार्य में जुट जाएं। कांग्रेस जल्द ही ग्राम एवं वार्ड स्तर पर भी कमेटियों का गठन करेगी ताकि आमजन आसानी से अपने सुझाव ग्राम व वार्ड स्तर की कमेटियों के बीच रख सकें। वरिष्ठ पदाधिकारियों ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि वर्तमान में जारी की गई मतदाता सूची का अवलोकन करें। बैठक में गंगाप्रसाद तिवारी, गोविंद राय, लखन पटेल व अशोक तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। ईएमएस/मोहने/ 07 जनवरी 2026