राज्य
छिंदवाड़ा (ईएमएस)। अखिल भारतीय तेलीक साहू क्रिकेट महासंघ 10 एवं 11 जनवरी को लाल ग्राउंड में क्रिकेट प्रतियोगिता कराएगा। सुबह सात बजे से मैच खेले जाएंगे। समिति के धर्मेन्द्र साहू ने बताया कि मुख्य अतिथि नरेन्द्र साहू ट्रस्टी साहू समाज,सांसद विवेक बंटी साहू सहित समाज के पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक रहेंगे। मैच 6 ओवर के होंगे। प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान की टीमों को क्रमश: 33 हजार 333, 22 हजार 222 और 11 हजार 111 रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा मैन आफ द मैच, परपल कैप, आरेंज कैप, बेसट आलराउंडर आदि के पुरस्कार भी रखे गए हैं। ईएमएस/मोहने/ 07 जनवरी 2026