क्षेत्रीय
07-Jan-2026


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। सांसद बंटी साहू ने मका और मिलेट्स फसलों को भी एफसीआई द्वारा खरीदी करने कासुझाव दिया है। सांसद चैन्नई में आयेाजित एफसीआई के प्रतिनिधियों की बैठक में मंगलवार को शामिल हुए। यहां उन्होंने चर्चा के दौरान ये बात कही। सांसद ने कहा कि छिंदवाड़ा जिले में प्रचुर मात्रा में मक्का का उत्पादन हेाता है लेकिन किसानों को मक्का बिक्री के लिए मंडी के अलावा औरकोई उचित माध्यम नहीं है। वहीं जिले के आदिवासी क्षेत्रों मे मिलेट्स का उत्पादन भी भी हेा रहा है लेकिन इन फसलों के दाम भी उन्हें सही नहींं मिल पा रहे। एफसीआई के प्रतिनिधियों को उन्होंने कहा कि आपके द्वारा जिस तरह से गेहू और चावल की खरीदी की जाती है, उसी तरह मक्के की खरीदी की भी व्यवस्था की जाएं, जिससे की किसानों को मक्के का उचित दाम मिल सके। साहू ने एफसीआई के प्रतिनिधियों से कहा कि मिलेट्स की खरीदी भी एफसीआई के माध्यम से की जाएं। चर्चा के दोरान उन्होंने फसलों को रखने के लिए छिंदवाड़ा-पांढुर्णा जिले में साइलो की जरूरत भी बताई। ईएमएस/मोहने/ 07 जनवरी 2026