छिंदवाड़ा (ईएमएस)। सर्द हवाओं व गिरते हुए तापमान की वजह से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। दिन में भी लोगों को कंपकंपी छूट रही है। इसको लेकर कांग्रेस और एनएसयूआई ने जिले के स्कूलों में कम से कम तीन दिन तक छुट्टि की मांग की है। कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश कपाले ने भी जिला प्रशासन से कहा है कि सुबह के समय बच्चों को स्कूल जाने में मुश्किलें हो रही है और उनके स्वास्थ्य प्रभावित होने का खतरा है। ऐसे में स्कूलों में अवकाश की घोषणा जिला प्रशासन करें। एनएसयूआई अध्यक्ष अजय सिंह ठाकुर ने कहा कि शीतलहर के चलते जिले में न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुका है। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सभी स्कूलों में आगामी तीन दिनों तक अवकाश घोषित किया जाए, ताकि बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा की जा सके। ईएमएस/मोहने/ 07 जनवरी 2026