:: ट्रांसपोर्ट नगर में अवैध रूप से बन रहा था पैकेज्ड वाटर; बर्गर किंग में कॉकरोच मिलने की शिकायत पर भी कार्रवाई :: इन्दौर (ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा मिलावटखोरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देशों के बाद इंदौर जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। बुधवार को कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मैकेनिक नगर क्षेत्र में त्रिवेंटा इंटरप्राइजेस पर छापामार कार्रवाई की। यहाँ बिना किसी वैध लाइसेंस के बड़े पैमाने पर पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर का निर्माण और वॉटर ट्रीटमेंट किया जा रहा था। प्रशासन ने मौके से करीब 7 हजार लीटर बोतलबंद पानी (कीमत 57,650 रुपये) सील कर फैक्ट्री को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया है। जांच के दौरान फैक्ट्री में न तो वॉटर ट्रीटमेंट से संबंधित कोई दस्तावेज मिले और न ही पेस्ट कंट्रोल का सर्टिफिकेट पाया गया। पानी की शुद्धता की अनिवार्य जांच रिपोर्ट भी नदारद थी। टीम ने पानी के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं और स्पष्ट किया है कि लाइसेंस प्राप्त होने तक यहाँ किसी भी प्रकार का कारोबार संचालित नहीं किया जा सकेगा। :: बर्गर किंग के बर्गर में मिला कॉकरोच! :: प्रशासनिक टीम ने मल्हार मेगा मॉल स्थित बर्गर किंग रेस्टोरेंट में भी दबिश दी। यहाँ एक ग्राहक के चिकन बर्गर में कॉकरोच मिलने की शिकायत पर टीम ने मौके से चिकन बर्गर और किचन में उपयोग किए जा रहे खाद्य तेल के नमूने लिए। स्वच्छता मानकों की अनदेखी पर संचालक को सुधार सूचना पत्र जारी किया गया है। इसके अलावा सांवरिया किचन एवं टिफिन सेंटर से भी दाल और सब्जी के नमूने लिए गए ताकि टिफिन की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके। भोपाल लैब भेजे गए नमूने : कलेक्टर कलेक्टर शिवम वर्मा ने कहा कि शुद्ध और सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि सभी जब्त नमूनों को राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला, भोपाल भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित प्रतिष्ठानों के विरुद्ध कठोर वैधानिक और दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि मिलावटखोरी के खिलाफ यह अभियान शहर में निरंतर जारी रहेगा। प्रकाश/07 जनवरी 2026