:: रेडवाल कॉलोनी और बगिया रोड में निरीक्षण कर दिए निर्देश; टैंकरों से जलापूर्ति जारी, उबालकर पानी पीने की अपील :: इन्दौर (ईएमएस)। भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित जलापूर्ति और जल संकट की गंभीर शिकायतों के बाद जिला प्रशासन और नगर निगम पूरी तरह मुस्तैद हो गया है। बुधवार सुबह कलेक्टर शिवम वर्मा और नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल ने क्षेत्र की तंग बस्तियों और प्रभावित कॉलोनियों का पैदल भ्रमण कर जमीनी स्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने रेडवाल कॉलोनी, ईंट का भट्टा और बगिया रोड जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में जाकर सीवरेज लाइन और नर्मदा पाइपलाइन के सुधार कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर वर्मा ने मौके पर मौजूद तकनीकी अमले और अधिकारियों को सख्त लहजे में हिदायत दी कि लीकेज सुधार का कार्य न केवल जल्द पूरा किया जाए, बल्कि इसमें गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि पाइपलाइन में दूषित पानी मिलने की समस्या का स्थाई समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है। इसके साथ ही उन्होंने कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने के भी निर्देश दिए ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न हो। :: रहवासियों से लिया फीडबैक :: निरीक्षण के दौरान कलेक्टर और आयुक्त ने स्थानीय रहवासियों से सीधा संवाद कर जलप्रदाय की वास्तविक स्थिति जानी। नागरिकों ने अधिकारियों को बताया कि पाइपलाइन मरम्मत के कारण मुख्य सप्लाई बंद है, लेकिन प्रशासन द्वारा टैंकरों के माध्यम से की जा रही वैकल्पिक जलापूर्ति सुचारू है। नागरिकों ने पानी की उपलब्धता पर संतोष व्यक्त किया। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर क्षेत्र में टैंकरों की संख्या और बढ़ा दी है ताकि जलापूर्ति में कोई बाधा न आए। :: स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए अपील :: नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल ने नागरिकों के स्वास्थ्य को सर्वोपरि बताते हुए विशेष अपील की है। उन्होंने कहा कि रहवासी टैंकर से प्राप्त होने वाले पानी को सीधे पीने के बजाय उबालकर और छानकर ही उपयोग में लाएं। वर्तमान में नगर निगम की टीमें क्षेत्र में घर-घर जाकर क्लोरीन की गोलियों का वितरण कर रही हैं और पानी के नमूनों की नियमित जांच की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की जलजनित बीमारी को फैलने से रोका जा सके। प्रकाश/07 जनवरी 2026