राज्य
07-Jan-2026


:: अब बैंक के चक्करों से मुक्ति; एसबीआई सहित किसी भी बैंक के खाताधारक वेबसाइट से कर सकेंगे डाउनलोड :: इन्दौर/जबलपुर (ईएमएस)। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) ने अपने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए डिजिटल सेवाओं का विस्तार करते हुए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। कंपनी की आईटी सेल और पेंशन विभाग ने संयुक्त रूप से एक ऐसी तकनीक विकसित की है, जिससे अब एम.पी. ट्रांसको के सभी पेंशनर्स, चाहे उनका खाता किसी भी बैंक में हो, अपनी मासिक पेंशन स्लिप आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकेंगे। यूनियन बैंक की अनिवार्यता खत्म एम.पी. ट्रांसको के मुख्य वित्तीय अधिकारी मुकुल मेहरोत्रा ने जानकारी दी कि पूर्व में यह ऑनलाइन सुविधा केवल यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में खाता रखने वाले पेंशनर्स तक सीमित थी। इस सीमा को समाप्त करते हुए अब भारतीय स्टेट बैंक सहित अन्य सभी राष्ट्रीयकृत और निजी बैंकों के पेंशनर्स के लिए भी पोर्टल को अपडेट कर दिया गया है। इस नई पहल से कंपनी के लगभग 4,500 पेंशनर्स को सीधा लाभ मिलेगा। इन अधिकारियों का रहा विशेष योगदान पेंशनर्स की इस बहुप्रतिक्षित मांग को पूरा करने में आईटी सेल के सिस्टम एनालिस्ट शाबू मैथ्यू कुरुबिल्ला और पेंशन विभाग के लेखाधिकारी श्री मल्हार बेहरा ने तकनीकी विकास में मुख्य भूमिका निभाई है। डाउनलोड करने की सरल प्रक्रिया कंपनी द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, पेंशन स्लिप प्राप्त करने की प्रक्रिया अत्यंत सरल रखी गई है: - पेंशनर्स को वेबसाइट के पेंशन पोर्टल पर जाना होगा। - यहाँ पेंशन स्लिप प्राप्त करें विकल्प पर क्लिक करना होगा। - अपना न्यूमेरिक पीपीओ नंबर और बैंक खाता संख्या दर्ज कर संबंधित माह का चुनाव करना होगा। :: पुराना रिकॉर्ड भी होगा उपलब्ध :: वर्तमान में सिस्टम पर दिसंबर 2025 की पेंशन स्लिप अपलोड कर दी गई है। विभाग ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही वर्ष 2025 से पहले की अवधि के ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी पोर्टल पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे, ताकि पेंशनर्स को आयकर गणना या अन्य कार्यों के लिए पुरानी स्लिप ढूंढने में परेशानी न हो। प्रकाश/07 जनवरी 2026