राज्य
07-Jan-2026


इन्दौर (ईएमएस)। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अनूप कुमार सिंह के निर्देश पर बुधवार को शहर अधीक्षण अभियंता डीके गाठे ने इंदौर के सभी पांचों कार्यपालन अभियंताओं की आपात बैठक ली। बैठक का मुख्य एजेंडा आरडीएसएस योजना के तहत शेष बचे विकास कार्यों को समय पर पूरा करना रहा। अधीक्षण अभियंता ने डीके तिवारी, सुनील सिंह, विनय प्रताप सिंह, राकेश सिंह जौहर और शैलेंद्र सिंह भदौरिया को निर्देशित किया कि वे सब-स्टेशन, वितरण ट्रांसफार्मर, और अंडरग्राउंड केबलिंग जैसे कार्यों का सतत पर्यवेक्षण करें। इस योजना के माध्यम से शहर की बिजली वितरण क्षमता का विस्तार किया जा रहा है, जिससे भविष्य में निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित होगी। प्रकाश/07 जनवरी 2026