* सरपंच, उप सरपंच व पंचों ने की शिकायत कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के जनपद पाली अंतर्गत ग्राम पंचायत मादन में शासकीय निर्माण कार्य के दौरान जनपद सदस्य, पंच, किसान मित्र व ग्रामीण के द्वारा बार-बार अवरोध उत्पन्न कर मानसिक-आर्थिक रूप से प्रताड़ित किये जाने का आरोप लगाया गया हैं। इसकी शिकायत कलेक्टर जनदर्शन से लेकर एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ, पाली थाना प्रभारी से की गई है। सरपंच सहित उप सरपंच व पंचों ने की गई शिकायत में कहा है कि ग्राम पंचायत मादन में हो रहे शासन से स्वीकृत शासकीय कार्य में बार-बार जनपद सदस्य, पंच, किसान मित्र व ग्रामीण के द्वारा शासकीय कार्य में अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है। दबाव बनाकर डराया-धमकाया जाता है जिससे मानसिक, आर्थिक रूप से क्षति हुई है। शासन से स्वीकृत मद की राशि में कमीशन की मांग की जाती है, यदि इस संबंध में महिला जनप्रतिनिधियों सरपंच व उपसरपंच को किसी प्रकार की क्षति होती है तो उक्त व्यक्ति ही जिम्मेदार होंगे। 08 जनवरी / मित्तल