परिषद की बैठक 13 जनवरी को, गरमाएगा गंदे पानी का मुददा भोपाल (ईएमएस)। नगर निगम परिषद बैठक में इस बार गंदे पानी की आपूर्ति को लेकर आक्रामक रुख अपनाने की तैयारी कर रही है, वहीं सत्तापक्ष भी विपक्ष की आक्रामकता का माकूल जवाब देने की तैयारी कर रहा है। भोपाल नगर निगम परिषद की बैठक में इस बार सियासी माहौल गरम रहने के आसार हैं। शहर में आपूर्ति हो रहे गंदे और दूषित पानी को लेकर विपक्ष आक्रामक रुख अपनाने की तैयारी में है। वहीं, इसी बैठक में तीन ऐसे प्रस्ताव भी रखे जाएंगे, जिन पर मुहर लगते ही लाखों शहरवासियों को सीधा फायदा मिलने की उम्मीद है। बैठक का एजेंडा जारी कर दिया गया है और नगर निगम प्रशासन भी संभावित हंगामे को देखते हुए तैयारी में जुटा है। विपक्ष का आरोप है कि कई इलाकों में बदबूदार और प्रदूषित पानी की सप्लाई हो रही है, जिससे नागरिकों के स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है। कांग्रेस पार्षदों का कहना है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद जल की गुणवत्ता में सुधार नहीं हो रहा। इसी मुद्दे को लेकर बैठक में सवाल-जवाब और तीखी बहस होने की संभावना है। पिछली निगम बैठकों में भी जलप्रदाय व्यवस्था को लेकर भारी हंगामा हो चुका है। बल्क कनेक्शन की बाध्यता हटाने का प्रस्ताव राजनीतिक रूप से भी अहम माना जा रहा है। बीजेपी ने इसे निगम चुनाव में वादा किया था, जबकि कांग्रेस भी लंबे समय से इस मांग को उठाती आ रही है। यदि प्रस्ताव पारित होता है तो इसे शहर सरकार का बड़ा फैसला माना जाएगा। एक ओर गंदे पानी को लेकर विपक्ष नगर निगम को कटघरे में खड़ा करेगा, तो दूसरी ओर प्रशासन तीन अहम एजेंडों को पारित कराने की कोशिश करेगा। सुदामा नरवरे/8 जनवरी 2026