सिडनी (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने एशेज सीरीज में टीम की जीत के लिए अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ ही टीम की फील्डिंग को भी श्रेय दिया। पैट कमिंस के फिट नहीं होने के कारण इस सीरीज में अधिकतर समय स्मिथ ने ही कप्तानी की थी। स्मिथ ने अंतिम टेस्ट मैच की सिडनी पिच की भी प्रशंसा की और कहा कि इसमें इसी के लिए कुछ न कुछ था। साथ ही कहा कि पिछले एक दशक में उन्होंने ये पिच सबसे अच्छी लगी। स्मिथ ने कहा, विकेट के बारे में मुझे लगता है कि पिछले 15 सालों में यहां खेलते हुए मैंने जितनी पिचें देखी हैं, उनमें से यह सबसे अच्छी है। मुझे लगता है कि इस पर सभी के लिए कुछ न कुछ था। नई गेंद थोड़ी काम कर रही थी। अगर आप अच्छी बल्लेबाजी करते और खुद को संभालते, तो आप रन बना सकते थे। स्मिथ को यह भी लगा कि सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग शानदार थी और इससे भी परिणमा में अंतर आया। स्मिथ ने कहा, मुझे लगता है कि हमारी फील्डिंग भी शानदार थी। मुझे लगा कि हमने जिस तरह से कैच पकड़े, वह इंग्लैंड से बेहतर थे। इससे भी परिणाम में अंतर आया। स्मिथ एशेज सीरीज में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। इस शानदार बल्लेबाज ने चार मैचों और 8 पारियों में 57.20 की शानदार औसत से 286 रन बनाए। गिरजा/ईएमएस 10 जनवरी 2026