खेल
10-Jan-2026
...


बीजिंग (ईएसएस)। ओलंपिक पदक विजेता चीन की महिला टेनिस खिलाड़ी विेजेझेंग किनवेन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन से नाम वापस ले लिया है। किनवेन ने कहा है कि वह अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं होने के कारण टूर्नामेंट से हटी हैं। विेजेझेंग ने कहा कि खेल से बाहर रहने का फैसला कठिन था पर उन्होंने ये फैसला मेडिकल टीम की सलाह के आधार पर लिया है। झेंग ने हालांकि कहा कि वह पहले से बेहतर हैं और उनकी रिकवरी अच्छी तरह से हो रही है पर ग्रैंड स्लैम में प्रतिस्पर्धा करने का स्तर काफी ऊंचा होता है और उसमें अभी वह फिट नहीं बैठती हैं। उन्होंने कहा, मैं अभी तक उस सर्वश्रेष्ठ स्थिति में नहीं पहुंची हूं जो होनी चाहिये। विेजेझेंग ने कहा, मेलबर्न मेरी भाग्यशाली जगह है, जहां मैंने अपना पहला ग्रैंड स्लैम मेन ड्रॉ मैच जीता और जहां मुझे अपना सबसे अच्छा अनुभव मिला। मेरा इस जगह से एक खास रिश्ता है, और मैं मेलबर्न में अपना नया सत्र शुरू करने के लिए उत्साहित थी। गौरतलब है कि विेजेझेंग साल 2024 ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपने पहले ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचीं। हालांकि तब उसे आर्यना सबालेंका के हाथों र का सामना करना पड़ा था।पिछले जुलाई में उनकी कोहनी की सर्जरी हुई थी जिसके बाद से ही वह खेल से दूर हैं।इस खिलाड़ी ने चाइना ओपन में वापसी की थी पर वहां उनकी चोट उबर गयी थी जिसके बाद से ही वह खेल से दूर थीं। गिरजा/ईएमएस 10 जनवरी 2026