जयपुर (ईएमएस)। पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने पाली जिले के सुमेरपुर तहसील मुख्यालय और विभिन्न गांवों में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। कुछ समस्याओं का समाधान करने के लिए उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए तथा अन्य समस्याओं के समाधान के लिए मौके पर जाकर स्थिति देखने व नियमानुसार समाधान करने के निर्देया दिए। उन्होंने कहा कि जनहित से सम्बंधित समस्याओं का त्वरित समाधान राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने ग्रामीणों से सभी पात्रों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ दिलवाने की अपील की। श्री कुमावत ने सुमेरपुर स्थित अपने घर पर कृष्ण भक्त गुरुदेव दाताश्री महेंद्रानंद गिरी जी महाराज गादीपति कृष्ण धाम गुडा मांगलियान का शॉल ओढाकर व फूलमाला पहनाकर सम्मान किया।देवस्थान मंत्री ने पोमावा स्थित जोडेवाला मामाजी मंदिर पहुंचकर मामाधणी किरवा वीर के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। अशोक शर्मा/ 4 बजे/ 10 जनवरी 2026