क्षेत्रीय
10-Jan-2026
...


- पीएम रिर्पोट के आधार पर फरार दोस्त के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज - तीन जिलो में पुलिस कर रही आरोपी की तलाश भोपाल(ईएमएस)। शहर के चूनाभट्टी थाना इलाके में बीते बुधवार को छत से गिरी छात्रा प्रिया मेहरा की संदिग्ध हालत में हुई मौत के मामले में पुलिस ने शुरुआती जॉच, परिजनो के आरोपो और शार्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर देर रात उसके फरार चल रहे संदेही दोस्त के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। जॉच में खुलासा हुआ है कि छात्रा को युवक ने छत से छक्का दिया था। हालांकि अभी तक पुलिस प्रिया को अस्पताल पहुचांने के बाद गायब हुए संदेही आरोपी कपिल तुषार को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। उसकी धरपकड़ के लिये पुलिस तीन जिलों में उसकी तलाश कर रही है। कपिल खंडवा का रहने वाला था, जिसके चलते पुलिस पार्टी को खंडवा भी रवाना किया गया है। पुलिस का कहना है, कि उसके पकड़े जाने के बाद ही हत्या का कारण साफ हो सकेगा। वहीं घटना के बाद अपनी करतूत को लेकर किसी को उस पर संदेह न हो इस लिये वह प्रिया को अस्पताल लेकर पहुंचा था, और वहॉ से भाग गया। शुरूआती जांच में घटना के समय छात्रा और युवक के बीच विवाद होने की बात भी सामने आ रही है। आशंका है कि इसी दौरान आरोपी युवक ने उसे धक्का दे दिया। पुलिस के मुताबिक शाहपुरा के ईश्वर नगर की रहने वाली प्रिया मेहरा (23) पुत्री कैलाश मेहरा नूतन कॉलेज से बीए फाइनल की पढ़ाई कर रही थी। बीते बुधवार सुबह प्रिया घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थीं, लेकिन कॉलेज की बजाय वह अपने दोस्त तुषार के घर चली गई। तुषार चूना भट्टी इलाके की पारिका सोसाइटी में बने स्टे होम में केयर टेकर का काम करता था। दोपहर 12 बजे यहां की छत से प्रियंका नीचे गिर गई। युवक तुषार उसे ने खुद डायल 112 पर कॉल कर प्रिया के छत से गिरने की सूचना दी। तुषार और उसके दोस्त प्रिया को बाइक से इलाज के लिये अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद तुषार और उसके साथी पुलिस के आने से पहले ही वहां से भाग निकले। वहीं परिजनों ने कपिल तुषार पर उनकी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए कहा की कपिल बीते एक साल से प्रिया को परेशान कर रहा था। तुषार पहले ईश्वर नगर में रहता था, वहॉ से दोनों के बीच जान पहचान हो गई थी। जुनेद / 10 जनवरी