- कई राज्यो की पुलिस को थी तलाश, ईरान में भी काटी थी फरार - भोपाल पुलिस हुई रवाना, पूछताछ में हो सकते है बड़े खुलासे भोपाल(ईएमएस)। देशभर के कई राज्यो में संगीन वारदातो को अंजाम देने वाले ईरानी गैंग के मोस्ट वांटेड फरार सरगने राजू ईरानी को गुजरात की सूरत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि राजू ईरानी के खिलाफ कई राज्यो में दर्जन भर से अधिक मामले दर्ज हैं। वह अमन कॉलोनी ईरानी डेरे का प्रमुख है। राजू ईरानी से पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने का अनुमान है। हालांकि बीते समय छह राज्यों की पुलिस ने भी राजू को गिरफ्तार करने के लिये भोपाल में आमद दी थी, लेकिन राजू किसी के हत्थे नहीं चढ सका था। कई मामलो में मोस् वांटेड राजू ईरानी लंबे समय फरार से चल रहा था। सूत्रो के मुताबिक जॉच में यह भी सामने आया है की राजू ने देश के अलग-अलग राज्यों के साथ ही ईरान में फरारी काटी थी। भोपाल पुलिस टीम उसे रिमांड पर लेकर भोपाल लाने के लिये रवाना हो गई है, यहॉ लाकर की जाने वाली पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते है। भोपाल के साथ ही कई राज्यों की पुलिस भी उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगीं। उल्लेखनीय है की भोपाल पुलिस ने 27-28 दिसंबर की दरम्यानी रात से अल सुबह तक अमन कॉलोनी स्थित ईरानी डेरे पर छापेमारी की थी। इस दौरान ईरानी गैंग के 34 अपराधियों, जिनमें 10 महिलाएं शामिल थीं, को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार किए गए बदमाश अलग-अलग अपराधों में वांटेड थे, वहीं कुछ पर पूर्व से कोई अपराध दर्ज नहीं था, लेकिन उन्होंने पकड़ाये बदमाशो को पुलिस की पकड़ से छुड़ाने के लिये पुलिस पार्टी पर हमला किया था। निशातपुरा पुलिस ने उन पर मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। भोपाल पुलिस के अनुसार, राजू ईरानी के खिलाफ भोपाल सहित देश के कई बड़े शहरों में अलग-अलग अपराध दर्ज हैं। वह नकली पुलिस और सीबीआई अधिकारी बनकर लूट और ठगी कर चुका है। सूरत पुलिस ने शुक्रवार को उसे एक मामले में गिरफ्तार किया। क्राइम ब्रांच के मुताबिक, आरोपी 20 साल से नकली CBI अधिकारी, साधु-बाबा के वेश में लूट, धोखाधड़ी, हिंसक वारदात और जिंदा जलाने के प्रयास जैसे गंभीर अपराधों को अंजाम देता रहा। महाराष्ट्र में उस पर मकोका जैसे सख्त कानून के तहत भी केस दर्ज है। अधिकारियों ने बताया कि इनपुट मिला था कि भोपाल निवासी राजू ईरानी सूरत में किसी बड़ी वारदात की फिराक में आया है। इसी सूचना पर क्राइम ब्रांच ने जाल बिछाकर उसे दबोच लिया। आरोपी 13-14 साल से भोपाल की अमन नगर कॉलोनी में रह रहा था और छह अलग-अलग गैंग ऑपरेट कर रहा था। उसकी गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर भोपाल पुलिस टीम सूरत रवाना हो गई है। टीम सूरत पुलिस के साथ मिलकर उससे पूछताछ करेगी और रिमांड अवधि पूरी होने पर राजू ईरानी को भोपाल लेकर आएगी। राजू ईरानी से पूछताछ में ईरानी गैंग द्वारा अलग-अलग राज्यो में की गई कई संगीन वारदातों के संबध में अहम जानकारी मिल सकती है। पुलिस के अनुसार लूट और चोरी की वारदातों के बाद अधिकांश बदमाश अमन कॉलोनी ईरानी डेरे में शरण लेते थे, जबकि लूटे गए सामान का बंटवारा राजू ईरानी करता था। जुनेद / 10 जनवरी