क्षेत्रीय
10-Jan-2026


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। पीएम श्री शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की जरूरतमंद छात्राओं को दिलीप ट्रेडिंग कंपनी के संचालक विजय क्षत्रिय एवं सीमा क्षत्रिय द्वारा उनकी माता स्वर्गीय रानीबाई क्षत्रिय की स्मृति में लगभग 40 हजार रूपये मूल्य के 200 जोड़ी जूते एवं मोजे वितरित किए गए। यह सेवा कार्य संस्था की प्राचार्य अलका श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, जिससे विद्यालय में अध्ययनरत अनेक छात्राएं लाभान्वित हुईं। कार्यक्रम शासकीय सेवक वेलफेयर सोसायटी छिंदवाड़ा के अध्यक्ष सतीश गोंडाने तथा एमएलबी स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक राघवेंद्र वसूले और मोहित सूर्यवंशी की प्रेरणा से आयोजित किया गया। इस अवसर पर दिलीप ट्रेडिंग कंपनी के परिवारजनों पुत्र आयुष, पुत्रवधू मान्यता, मायरा, चाहत एवं नन्हे बच्चे कनिष्का और चिराग ने स्वयं छात्राओं को जूते-मोजे वितरित किए। कड़ाके की ठंड में यह सहयोग पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। ईएमएस/मोहने/ 10 जनवरी 2026