ग्वालियर ( ईएमएस) पुरानी छावनी एसबीएम हॉस्पिटल के सामने ग्वालियर-मुरैना हाइवे पर नगर पालिका कर्मचारी को पहले एक बार में टक्कर मारी और दूसरा को कुचलता निकल गया | हादसे के समय मृतक का भतीजा पास ही खड़ा था। तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर वह उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। साथ ही टक्कर मारने वाले वाहनों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल एक भी सीसीटीवी फुटेज घटना से जुड़ा नहीं मिला है। मुरैना बानमोर वार्ड-13 दुर्गा कॉलोनी हड्डी मील इलाके में रहने वाले 41 वर्षीय रामकिशन सिंह बाल्मीक बानमोर नगर पालिका में बतौर कर्मचारी पदस्थ थे। दो दिन पहले रामकिशन की भाभी शीलादेवी को ग्वालियर के पुरानी छावनी में हाईवे स्थित एसबीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उनको देखने के लिए बीते रोज रामकिशन अपने भतीजे रोहित के साथ भाभी को देखने के लिए हॉस्पिटल आए थे। रात 10 बजे के लगभग रोहित से रामकिशन ने कहा चलो चाय पीकर आते हैं। दोनों हाईवे पर दूसरी ओर ढाबा पर चाय पीने के लिए जा रहे थे। रामकिशन चंद कदम आगे जा रहा था। अभी वह आधे रास्ते पर पहुंचा ही था कि मुरैना की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी। बाइक की टक्कर लगते ही वह रामकिशन घायल होकर सड़क पर गिरा। अभी वह लड़खड़ा कर खड़ा ही हुआ था और भतीजा उसकी मदद के लिए पहुंचता तभी एक तेज रफ्तार कर उसे रौंदकर निकल गई। हादसे के बाद कार लेकर चालक भाग गया। घायल को उसके भतीजे ने तत्काल सड़क से उठाया और अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने उसे मृदा घोषित कर दिया पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है |