एबीवीपी ने किया प्रदर्शन, प्राचार्य के नाम सौंपा ज्ञापन छिंदवाड़ा (ईएमएस)। पीजी कॉलेज के कृषि संकाय में पढऩे वाले मेधावी छात्र सहित संबल योजना के पात्र विद्यार्थियों को प्रवेश शुल्क में मिलने वाली छूट का लाभ इन दिनों नहीं मिल पा रहा है। जिसकी वजह से विद्यार्थियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पहले कॉलेज द्वारा छूट देने की बात कहीं गई थी लेकिन अंतिम समय पर छूट देने से इंकार कर दिया गया। इसी बात से नाराज विद्यार्थियों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ कॉलेज पहुंचकर इसका विरोध किया। कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारे बाजी करते हुए प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया है कि उच्च शिक्षा विभाग ने मेधावी एवं संबल योजना का पोर्टल बंद कर दिया है। जिसके कारण विद्यार्थियों को छूट नहीं मिल पा रही है। परिषद ने पोर्टल को शीघ्र चालू करने की मांग की है। कृषि विषय का प्रवेश शुल्क एवं परीक्षा शुल्क अन्य विषयों की तुलना में अधिक होने के कारण परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथि आगे बढ़ाने की भी मांग की गई है। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि कृषि विषय की परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है, जबकि संबंधित पाठ्यक्रम अब तक पूर्ण नहीं कराया गया है, जिससे विद्यार्थी परीक्षा देने में असमर्थ हैं। राजनैतिक बैनर हटाने की भी रखी मांग एबीवीपी ने ज्ञापन में कॉलेज परिषर पर लगे राजनैतिक एवं व्यावसायिक बैनर, फ्लेक्स हटाने तथा परिसर में स्थित क्षतिग्रस्त पानी की टंकी को शीघ्र हटाने की मांग की गई है, जिससे किसी भी संभावित दुर्घटना से बचा जा सके। परिषद द्वारा यह अपेक्षा की गई कि छात्रहित को ध्यान में रखते हुए इन सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए। इस अवसर पर जिला संयोजक पीयूष श्रीवास , गगन मानकर, सुशील श्रीवास, अमन भावरकर, गौतम विश्वकर्मा, मोहित प्रजापति, हिमांशु राजपूत, आयुष्मान सर्याम , केशव गुपता , रोहिणी उइके सहित अन्य विद्यार्थी एवं परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ईएमएस/मोहने/ 10 जनवरी 2026