क्षेत्रीय
10-Jan-2026


आम जनता हो रही परेशान, नगर निगम नहीं कर पा रहा कार्यवाही छिंदवाड़ा (ईएमएस)। नगर निगम की जगह पर अतिक्रमण कर व्यापार करना शहर में आज कल आम बात हो गई है। दबगों व नेता नगरी से सम्पर्क रखने वाले बड़ी आसानी से निगम की जगह पर कब्जा कर कहीं दुकान बना लेते हे तो कहीं भवन। नेता नगरी से संरक्षण मिलने के बाद नगर निगम इन अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाहीं भी नहीं कर पाता है। ऐसा ही हाल इन दिनों मानसरोवर कॉम्प्लेेक्स में नजर आ रहा है। जहां कॉम्प्लेक्स के व्यापारियों द्वारा नगर निगम के कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में बने कॉरीडोर पर कब्जा कर लिया गया है। निगम ने आम लोगों के उपयोग के लिए यह कॉरीडोर बनाया गया था। लेकिन व्यापारियों ने इस पर पूरी तरह से कब्जा कर व्यापार खोल लिया है। कॉरीडोर पर कब्जा करने के बाद अब दुकानें सडक़ तक पसर चुकी हैं। सडक़ के बीच में वाहनों की पार्किंग होती है। ग्राहकों को एक दुकान से दूसरी दुकान तक पहुंचने में मशक्कत करनी पड़ती है। हर रोज हजारों लोग परेशानियों के बीच इन कॉम्प्लेक्स में खरीदारी व अपने कामकाज निपटाते हैं। कई बार लोगों ने इस विषय पर शिकायत करी है लेकिन इस ओर कोई कार्यवाहीं नहीं की गई है। उलटे पांव लौटी थी टीम पिछले वर्ष नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने का महाभियान चलाया था। जिसके चलते नगर निगम की टीम मानसरोवर कॉम्प्लेक्स भी अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। लेकिन व्यापारियों की दबंगाई के चलते टीम को उलटे पांव लौटना पड़ा था। टीम व व्यापारियों के बीच अतिक्रमण हटाने जमकर हुज्जत भी हुई थी। व्यापारियों ने कर्मचारियों के साथ अभद्रता भी की थी। इस घटना के बाद नगर निगम की टीम दोबारा अतिक्रमण हटाने मानसरोवर कॉम्प्लेक्स नहीं पहुंच पाई। इससे साफ जाहिर होता है कि व्यापारियों के सामने निगम पूरी तरह से नतमस्तक है। यह समस्याएं आ रही सामने . कॉरीडोर का उपयोग नहीं कर पाते। . पार्किंग के लिए जगह नहीं मिलती। . आपात स्थिति के समय मदद मिलने में भी देरी हो सकती है। . हादसों का खतरा हमेशा बना रहता है। . सडक़ तक पार्किंग से यातायात का दबाव जिम्मेदारों को यह उठाने होंगे कदम .पार्किंग को व्यवस्थित कराना होगा। .कॉरीडोर को अतिक्रमण से मुक्त कराना होगा। .दुकानदारों की हदें तय करनी होगी। .कॉम्प्लेक्स के चारों तरफ से भी अतिक्रमण हटाना होगा। .अतिक्रमण दस्ते को नियमित गश्त करनी होगी। सीसीबी पर रोक लगाने की अधीक्षण अभियंता से मांग बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लागते वक्त उपभोक्ताओं से लुभावने वादे किए गए थे। लेकिन यह मीटर अब लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गए है। विभाग की इसे मानता है इस लिए विभाग द्वारा सरचार्ज में छूट देने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। यह आरोप मुकेश उपाध्याय ने लगाए है। उन्होंने बताया है कि स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्त स्वयं को ठगा महसूस रह रहे है। इस लिए उन्होंने अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार सिन्हा से मिलकर बिजली विभाग के द्वारा कन्ज्यूमर केयर बिलिंग सीसीबी पर रोक लगाने की मांग की है। इस पर रोक लगाने से उपभोक्तओं को काफी राहत मिलेगी। ईएमएस/मोहने/ 10 जनवरी 2026