छिंदवाड़ा (ईएमएस)। विद्युत विभाग द्वारा लाइन मेंटेनेंस कार्य किया जा रहा है। इसीक्रम में रविवार को विभाग द्वारा 33 केवी बडक़ुही फीडर में अतिआवश्यक रख रखाव (मेंटेनेंस) का कार्य किया जाना है। जिसके कारण बडक़ुही फीडर 132 केवी सबस्टेशन चंदनगांव से बिजली आपूर्ति बंद की जा रही है। इस वजह से गुरैया, रानीकामठ, बजरंग नगर, रमना,छापर एवं चारगांवभाट सहित संबंधित क्षेत्र में रविवार को दोपहर १२ बजे से ३ बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। ईएमएस/मोहने/ 10 जनवरी 2026 (छिंदवाड़ा) ठिठुराने वाली ठंड का आएगा एक और दौर आसमान खुलते ही फिर 9 डिग्री के नीच आया रात का पारा छिंदवाड़ा (ईएमएस)। जनवरी के पहले सप्ताह में छिंदवाड़ा जिले में सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया। गुरुवार को आसमान में छाए बादलों ने हवाओं को करोक दिया, इससे कंपकंपा देने वाली शीत लहर से लोगों केा कुछ राहत मिली लेकिन शुक्रवार माौसम खुला रहा इससे रात में फिर सर्द हवाएं महसूस होने लगी। शनिवार को रात का तापमान फिर 9 डिग्री से नीचे आ गया। जिले का औसत न्यूनतम तापमान शनिवार की सुबह 8.6 डिग्री दर्ज किया। आगामी पांच दिनों तक उत्तरी क्षेत्र से चलने वाली हवाएं और तेज होने की संभावना है। ऐसे में कड़ाके सर्दी का एक और दौर जिले में आएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में हालांकि ठंड से राहत नहीं है। यहां तापमान अभी भी 6 से 7 डिग्री के आसपास बना हुआ है। इस बार जिले में जनवरी में ठंड रिकार्ड तोड़ रही है। ध्यान रहे बीते सप्ताह के सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात सीजन की सबसे ठंडी रात रही। शहरी क्षेत्रों में भी लोग कंपकंपाते दिखे। अचानक बढ़ी ठंड के कारण प्रशासन शहर में जगह-जगह अलाव जलाना शुरू किया तो सार्वजनिक स्थानों पर खुले में सो रहे बुजुर्गों को रैन बसेरों में भेजा ताकि उन्हें ठंड से बचाया जा सके। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पूरे जनवरी महीने में ठंड का असर रहेगा। मकर संक्रंाति करीब है। इसके आसपास हवाएं और तेज चलेगी। दिसंबर-जनवरी में ही ठंड का ट्रेंड मानसून की तरह ठंड में भी दो महीने ही कड़ाके की ठंड जिले में पड़ती है। दिसंबर और जनवरी में ही तापमान सबसे कम पिछले कई वर्षों से किया जा रहा है। इस दौरान प्रदेश में उत्तर भारत से सर्द हवाएं ज्यादा आती हैं। यही वजह है कि टेम्प्रेचर में अच्छी-खासी गिरावट आती है। सर्द हवाएं भी चलती हैं। वेस्टर्न डिस्टरबेंसके एक्टिव होने से जनवरी में मावठा भी गिरता है। हालांकि इस साल जिले में मावठा नहीं गिरा है। गुरुवार को आसमान में कुछ समय के लिए घने बादल दिखे हांलांकि मावठे की स्थिति नहीं बनी। ईएमएस/मोहने/ 10 जनवरी 2026