राज्य
11-Jan-2026


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली में वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है, जिसका मुख्य कारण हवा की धीमी गति है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शनिवार को दिल्ली का एक्यूआई 346 दर्ज किया गया, जबकि दो इलाकों में यह गंभीर श्रेणी 400 से ऊपर में रहा। पीएम 10 और पीएम 2.5 का स्तर भी मानक से काफी अधिक है। अगले दो दिनों तक हवा की गति कम रहने से स्थिति में सुधार की संभावना कम है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक शनिवार को दिल्ली का एक्यूआई 346 रहा। इस स्तर की हवा को बहुत खराब श्रेणी में रखा जाता है। एक दिन पहले यह 345 रहा था। यानी 24 घंटे के भीतर इसमे एक अंक का इजाफा हुआ है। हालांकि शनिवार सुबह एक्यूआई 366 तक पहुंच गया था। लेकिन दिन में धूप निकलने से प्रदूषक कणों का विसर्जन थोड़ा बढ़ा तो इसमें सुधार हुआ। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/11/ जनवरी /2026