राज्य
11-Jan-2026


नई दिल्ली (ईएमएस)। जहांगीरपुरी में आग सेंकने के दौरान हुए विवाद में एक युवक समीर को पड़ोसी सलमान और करीमुल्लाह ने चाकू मार दिया। पीड़ित किसी तरह अपनी जान बचाकर घर पहुंचा, जहां से उसे अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने समीर के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। यह घटना सीडी पार्क, जहांगीरपुरी में हुई। जानकारी के मुताबिक समीर परिवार के साथ जहांगीरपुरी के सीडी पार्क में रहता है। वह कबाड़ बीनने का काम करता है। जहांगीरपुरी थाने में दर्ज प्राथमिकी में समीर ने बताया कि छह जनवरी तड़के चार बजे वह कूड़ा बीनने के लिए झुग्गी से निकला। करीब दो घंटे कूड़ा बीनने के बाद वह सब्जी मंडी रोड स्थित मजार के पास पहुंचा। वहां पर उसके दो जानकार सलमान और उसके जीजा करीमुल्लाह आग जलाकर बैठे हुए थे। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/11/ जनवरी /2026