मुंबई (ईएमएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी की सांसद कंगना रनौत ने फिल्मी दुनिया में अपनी वापसी का ऐलान कर दिया है। कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह फिल्म के डायरेक्टर मनोज तापड़िया के साथ दिखाई दे रही हैं। कंगना सेट पर बाकी टीम के साथ मिलजुल कर काम कर रही हैं और मनोज उन्हें सीन समझा रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में कंगना ने लिखा, “फिल्म के सेट पर वापसी कर अच्छा लग रहा है।” कंगना लंबे समय से फिल्म इमरजेंसी के बाद किसी नई फिल्म की शूटिंग नहीं कर रही थीं। अब वह अपनी अगली परियोजना भारत भाग्य विधाता की शूटिंग शुरू कर चुकी हैं। इस फिल्म को यूनोइया फिल्म्स की बबीता आशिवाल और फ्लोटिंग रॉक्स एंटरटेनमेंट के आदि शर्मा प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी मनोज तापड़िया संभाल रहे हैं, जिन्होंने इससे पहले मद्रास कैफे, चीनी कम, एनएच10 और माई जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। भारत भाग्य विधाता एक देशभक्ति पर आधारित फिल्म है, जिसमें उन वीर और साहसी हस्तियों की कहानियां पेश की जाएंगी, जिनके बारे में आम जनता के पास कम जानकारी है। फिल्म में देशभक्ति और साहस की भावना को मुख्य आधार बनाया गया है। हालांकि, फिल्म की रिलीज़ डेट अभी तक घोषित नहीं की गई है। कंगना की पिछली फिल्म इमरजेंसी को दर्शकों और समीक्षकों से मिश्रित प्रतिक्रियाएं मिली थीं। फिल्म में कंगना ने न केवल निर्देशन किया था, बल्कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार भी निभाया था। फिल्म के रिलीज़ पर पहले बैन लग गया था, लेकिन कुछ बदलावों के बाद इसे सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया। इस फिल्म का बजट लगभग 60 करोड़ रुपये था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म केवल 20 करोड़ की कमाई कर पाई थी। कंगना रनौत की सेट पर वापसी और नई फिल्म की शूटिंग उनके फैंस के लिए खुशी का मौका है। सुदामा/ईएमएस 11 जनवरी 2026