मुंबई (ईएमएस)। साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में बालीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा अपने दमदार अभिनय की वजह से लंबे समय तक चर्चा में रही। ‘द केरल स्टोरी’ के कई दृश्य दर्शकों के दिल को छू गए थे, लेकिन इनमें सबसे ज्यादा भावुक वह टेलीफोन सीन रहा, जिसमें अदा का किरदार शालिनी उन्नीकृष्णन अपनी मां से फोन पर बात करता है। अब अदा शर्मा ने इस सीन को लेकर शूटिंग से जुड़ा एक खास और भावनात्मक किस्सा साझा किया है, जो फिल्म की गहराई और कलाकारों की मेहनत को बयां करता है। हाल ही में एक बातचीत में अदा शर्मा ने बताया कि ‘द केरल स्टोरी’ उनके करियर की सबसे खास फिल्मों में से एक है। फिल्म से जुड़ी कई यादें उनके दिल के बेहद करीब हैं, लेकिन अंत में आने वाला टेलीफोन सीन उनके लिए सबसे ज्यादा भावुक था। इस दृश्य में उनका किरदार अफगानिस्तान की जेल में कैद होता है और केरल में मौजूद अपनी मां से फोन पर बात करता है। मां से दूरी, बेबसी और दर्द को एक ही संवाद में व्यक्त करना उनके लिए चुनौतीपूर्ण भी था और भावनात्मक भी। अदा ने बताया कि यह सीन एक ही लंबे टेक में शूट किया गया था। निर्देशक सुदीप्तो सेन ने बीच में कट नहीं किया, ताकि भावनाओं की निरंतरता बनी रहे। अदा के अनुसार, सुदीप्तो सेन की यह खासियत है कि वह लंबे टेक लेना पसंद करते हैं, जिससे कलाकार बिना रुकावट अपने किरदार में पूरी तरह डूब सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे लंबे शॉट्स एक्टर के परफॉर्मेंस को और ज्यादा सच्चा बना देते हैं। शूटिंग के दौरान माहौल इतना भावुक हो गया था कि अदा खुद लगातार रो रही थीं। जब निर्देशक ने आखिर में ‘कट’ कहा, तो उन्होंने मुड़कर देखा कि सेट पर मौजूद लगभग हर शख्स की आंखें नम थीं। हेयरड्रेसर, मेकअप आर्टिस्ट, असिस्टेंट डायरेक्टर से लेकर पूरी यूनिट उस सीन से भावनात्मक रूप से जुड़ चुकी थी। अदा ने हंसते हुए बताया कि उन्हें टिश्यू पेपर की जरूरत थी, क्योंकि आंसुओं के साथ नाक भी बह रही थी, लेकिन सेट पर मौजूद लगभग हर व्यक्ति रो रहा था। उन्होंने बताया कि कैमरा टीम, डीओपी और लाइटमैन तक अपने आंसू पोंछ रहे थे। खुद निर्देशक सुदीप्तो सेन भी भावुक हो गए थे और उनके पीछे खड़े असिस्टेंट डायरेक्टर की आंखों से भी आंसू बह रहे थे। उस पल कोई यह तक नहीं पूछ पाया कि सीन दोबारा होगा या वही फाइनल टेक है, क्योंकि सभी भावनाओं में डूबे हुए थे। ‘द केरल स्टोरी’ एक संवेदनशील सामाजिक विषय पर बनी फिल्म है, जिसमें अदा शर्मा के अभिनय की खूब सराहना हुई। सुदामा/ईएमएस 11 जनवरी 2026