राज्य
11-Jan-2026
...


कटिहार, (ईएमएस)। माली गांव में आयोजित एकदिवसीय कार्यक्रम के दौरान कटिहार रेल मंडल को उसके उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्यों के लिए चार महत्वपूर्ण शील्ड प्रदान की गईं। कटिहार मंडल ने (1) Operating Shield, (2) Best Parcel Management Shield, (3) Signal & Telecommunication Department Shield तथा (4) Best Coaching Depot Shield प्राप्त कर एक बार फिर अपने कार्यकुशलता और प्रतिबद्धता का परिचय दिया। इन उपलब्धियों के उपरांत जब मंडल रेल प्रबंधक का कटिहार आगमन हुआ, तो कटिहार के सैकड़ों रेल कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ एवं फूल-मालाओं के साथ उनका भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया। यह स्वागत पूरे मंडल के लिए गर्व और उत्साह का क्षण रहा। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक किरेंद्र नरह के साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनूप कुमार सिंह सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रियम अग्रवाल, डॉ. सौरभ सरकार, गौरव दीक्षित, अनुराग साद, कुमार जितेंद्र सिंह, माधुरी, प्रिया, शैली राय, सुधा कुमारी, पूजा सिंह, एडीआरएम कटिहार, पंकज पाल (Senior DEE/G), मंजरी, नंदलाल मंडल (Sr DFM), शिल्पी, पल्लव कुमार (DSTE) एवं मोनालिसा की गरिमामयी उपस्थिति रही। कटिहार रेल मंडल की यह उल्लेखनीय उपलब्धि मंडल के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सहयोगी कर्मियों की कड़ी मेहनत, समर्पण और टीमवर्क का प्रतिफल है। यह सम्मान भविष्य में और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करेगा तथा यात्रियों को उच्चस्तरीय रेल सेवाएं उपलब्ध कराने के संकल्प को और सुदृढ़ करेगा। सुभाष चौधरी/संतोष झा- ११ जनवरी/२०२६/ईएमएस