पटना, (ईएमएस)। जद (यू0) के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि तेजस्वी यादव के लिए राजनीति कभी भी जनता की सेवा का माध्यम नहीं रही, बल्कि यह केवल अवसर देखकर किया जाने वाला राजनीतिक पर्यटन है। बिहार की जनता को वे केवल चुनाव के समय याद करते हैं और चुनाव में करारी हार मिलने के बाद जनता से दूरी बना लेते हैं। विदेश दौरे से करीब एक महीने बाद पटना आकर स्वयं को जनता का हितैषी बताने की कोशिश करना जनता के साथ एक और राजनीतिक नौटंकी से ज्यादा कुछ नहीं है। बिहार की जनता ने लोकतांत्रिक तरीके से तेजस्वी यादव को पांच वर्षों के लिए विपक्ष में बैठने का स्पष्ट जनादेश दिया है और बड़ी मुश्किल से उन्हें नेता प्रतिपक्ष की भूमिका मिली है। इसके बावजूद सरकार गठन के बाद वे बिहार से बाहर घूमते रहे और अब अतिथि राजनेता की तरह पटना पहुंचकर सरकार पर सवाल उठाना पूरी तरह हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार अपने हर चुनावी वादे को समयबद्ध और चरणबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार ने ठोस कदम उठाते हुए महिला रोजगार योजना के तहत अब तक लगभग डेढ़ करोड़ महिलाओं के खातों में 10-10 हजार रुपये की राशि सीधे भेज दी है और जो महिलाएं अब तक वंचित रह गई हैं, उन्हें भी जल्द ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा। सरकार केवल घोषणाएं नहीं करती, बल्कि जमीन पर काम करती है। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार शपथ ग्रहण के पहले दिन से ही बिहारवासियों के कल्याण के लिए लगातार निर्णय ले रही है। वर्ष 2025 से 2030 के बीच एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने के लिए विस्तृत रोडमैप तैयार किया जा रहा है, जिस पर गंभीरता से काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को सरकार के कामकाज को लेकर अनावश्यक चिंता करने की जरूरत नहीं है। बिहार की जनता सब देख रही है और जानती है कि कौन काम करता है और कौन केवल बयानबाजी करता है। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का ये रिकाॅर्ड रहा है कि वो जो बोलते हैं वो कर के दिखाते हैं। जिसका उदाहरण बिहार में समाज के अलग-अलग वर्गों के चलाई जा रही दर्जनों कल्याणकारी योजनाएं हैं। जिसका लाभ लेकर करोड़ों बिहारवासी आत्मनिर्भर बन रहे हैं। संतोष झा- ११ जनवरी/२०२६/ईएमएस