क्षेत्रीय
11-Jan-2026
...


- फुट ओवरब्रिज क्षतिग्रस्त होने से यात्रियों को हो रही परेशानी कोरबा (ईएमएस) कोरबा रेलवे स्टेशन की सेकेंड एंट्री को रेलवे ने बंद कर दिया है। फुट ओवरब्रिज के क्षतिग्रस्त होने के कारण यह कदम उठाया गया है। प्रवेश द्वार पर मरम्मत कार्य जारी होने का बोर्ड लगा दिया गया है, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। वाहन स्टैंड के एक कर्मचारी ने बताया कि सेकेंड एंट्री के फुट ओवरब्रिज के नीचे कोयला साइडिंग में चलने वाले वाहनों में से किसी एक ने पुल को टक्कर मार दी थी, जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गया। अधिकारियों को जानकारी मिलने के बाद रास्ता बंद कर दिया गया। किसी और दुर्घटना से बचने के लिए फुट ओवरब्रिज के नीचे लोहे के एंगल भी लगाए गए हैं। उल्लेखनीय हैं कि रेलवे स्टेशन की सेकेंड एंट्री के पास एसईसीएल का कोयला साइडिंग है। यहां खदानों से कोयला लाकर डंप किया जाता है और फिर लोडर की मदद से मालगाड़ियों में भरकर आगे भेजा जाता है। रेलवे अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि मरम्मत कार्य पूर्ण होने तक सेकेंड एंट्री बंद रहेगी। वाहन स्टैंड पर खड़ी गाड़ियों को पर्ची दिखाकर ही बाहर निकाला जा सकेगा। कोरबा के सहायक रेलवे प्रबंधक (एआरएम) ने बताया कि सेकेंड एंट्री के फुट ओवरब्रिज के कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए थे। यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसे कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। 11 जनवरी / मित्तल