क्षेत्रीय
11-Jan-2026
...


- हथियारों के सौदागरों तक पहुंचने की कोशिश जबलपुर (ईएमएस)। शहर पुलिस व क्राईम ब्रांच की टीम ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 20 चाईना चाकू बरामद किए हैं| अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध जितेंद्र सिंह ने बताया कि शहर भर की पुलिस ने सात आरोपी को गिरफ्तार किए हैं| हनुमाताल पुलिस ने मदार टेकरी कब्रिस्तान के पास 18 वर्षीय मोह. मजीद शाह के पास से 7 चाकू बरामद किए। इसी तरह अधारताल पुलिस ने हाउसिंग बोर्ड कालोनी रावण पार्क निवासी राहुल उर्फ टिर्री से 2 बटनदार एवं 6 चायना चाकू बरामद किए। इसी तरह ओमती पुलिस ने कलेक्ट्रेट गेट के पास मक्का नगर निवासी मोह. राशिद से 1 चाकू, तिलवारा पुलिस ने मनीष पटेल से एक बकानुमा चाकू बरामद किए। वहीं गौरीघाट पुलिस ने साकेतधाम के पास अजय यादव के पास से एक बटनदार चायना चाकू जब्त किया। कैंट पुलिस ने दिव्यम स्वामी से एक, लार्डगंज पुलिस ने सुमित केवट से एक चाकू बरामद किए। सभी आरोपियों के विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई| अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि क्राईम ब्रांच की टीम चाकू के सौदागरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही हैं। आरोपियों को चाकू सहित पकडने में थाना प्रभारी अपराध शैलेष मिश्रा के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, मोहन तिवारी, प्रधान आरक्षक सत्यसेन यादव, मोहन सिंह, सत्येन्द्र बिसेन, रितेश शुक्ला, की सराहनीय भूमिका रही। सुनील साहू / मोनिका / 11 जनवरी 2026/ 4.43