क्षेत्रीय
11-Jan-2026
...


- कार्रवाई : 4 आरोपी गिरफ्तार, 20 किलो गांजा जब्त जबलपुर, (ईएमएस)। क्राईम ब्रांच मदनमहल और माढ़ोताल पुलिस की टीम ने आईएसबीटी दीनदयाल चौक और मदनमहल लिंक रोड पर नशे की बड़ी खेप बरामद की है| यहां गांजे की सप्लाई करने आए चार तस्करों को पुलिस ने ग्राहकों के पहुंचने से पहले दबोच लिया| जिनके पास से 20 किलो 681 ग्राम गांजा बरामद किया गया, साथ ही दो मोबाइल भी जब्त किए गए हैं| बरामद किए गए गांजे की कीमत लगभग 10 लाख 34 हजार रुपए आंकी गई है| अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम जितेंद्र सिंह ने बताया कि दीनदयाल चौक स्थित शंकर मंदिर के पास माढ़ोताल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हनुमानताल निवासी 19 वर्षीय अंकित रैकवार और 26 वर्षीय अधारताल निवासी किशन मलिक को पकड़ा, जिनकी तलाशी लेने पर उनके बैग में 8 पैकेटों में 8 किलो 43 ग्राम गांजा बरामद किया गया। युवक युवती गिरफ्तार........... इधर क्राईम ब्रांच और मदनमहल की टीम ने लिंक रोड शराब दुकान के पास दबिश देकर गढ़ा निवासी 23 वर्षीय अभिषेक सोनकर और गौरीघाट निवासी 21 वर्षीय खुशी कौर को गिरफ्तार कर 12 किलो 251 ग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस अब पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि वे यह खेप कहाँ से लाए थे और शहर में किन-किन लोगों को सप्लाई करने वाले थे। सुनील साहू / मोनिका / 11 जनवरी 2026/ 4.51