क्षेत्रीय
12-Jan-2026
...


राजगढ़(ईएमएस ) बीती रात्री को जिले के खिलचीपुर–भोजपुर नेशनल हाईवे-52 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार दो कारों की टक्कर में एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे में कारों में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है। यह हादसा खिलचीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भोजपुर रोड पर दोलाज के समीप हुआ। गाय को टक्कर मारने के बाद दूसरी कार से भिड़ी कार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के घाटोली थाना क्षेत्र के पालखंडा गांव निवासी हीरालाल तंवर (35) स्विफ्ट कार क्रमांक RJ 17 CC 0236 से खिलचीपुर से घाटोली की ओर जा रहे थे। वहीं दूसरी ओर से खिलचीपुर थाना क्षेत्र के बावड़ी वेह गांव निवासी विष्णु सौंधिया (30) और दिनेश सौंधिया (32) ईको कार क्रमांक MP 41 CB 3411 से राजस्थान के झालावाड़ से खिलचीपुर की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान दोलाज के पास अचानक एक गाय हाईवे पर आ गई। स्विफ्ट कार गाय से टकरा गई, जिससे गाय उछलकर सामने से आ रही ईको कार से जा भिड़ी। इसके बाद दोनों कारों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्सों के परखच्चे उड़ गए और गाय की मौके पर ही मौत हो गई। एयरबैग खुलने से बची कार सवार की जान हादसे के समय दोनों कारों के एयरबैग खुल जाने से बड़ा नुकसान टल गया और कार सवारों की जान बच गई। हालांकि इस दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें खिलचीपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया। सूचना मिलने पर खिलचीपुर पुलिस मौके पर पहुंची, घायलों को अस्पताल भिजवाया और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है। निखिल कुमार (राजगढ़ )12/1/2026