राष्ट्रीय
12-Jan-2026


पीलीभीत (ईएमएस)। दिन में धूप खिलने के बावजूद रात में हाईवे पर घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता केवल 10 से 20 मीटर तक रह गई। इससे सड़क हादसों में इजाफा हुआ है। देर रात पीलीभीत-बरेली हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक दीपक कुमार (25) गांव खुंडारा के निवासी थे। वे पिछले कई वर्षों से बरेली में रहकर आटो चलाते थे। वे अपने आटो से बरेली से पैतृक गांव खुंडारा लौट रहे थे। ललौरीखेड़ा और शिवपुरिया-जतीपुर के बीच नर्सरी के समीप अचानक सामने से आ रही अनियंत्रित कार ने उनके आटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि आटो के परखच्चे उड़ गए और दीपक सड़क पर जा गिरे। लोगों ने तुरंत एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। घायल दीपक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हादसे के बाद कार और आटो को कब्जे में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के पिता मूलचंद और अन्य स्वजन मौके पर पहुंचे। स्वजन की हालत अत्यंत भावुक और व्यथित थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसा हाईवे पर बढ़ते कोहरे की वजह से हुआ, जिससे चालक की दृश्यता कम होने के कारण नियंत्रण खो दिया। अधिकारियों ने यात्रियों और वाहन चालकों को रात में घने कोहरे में सावधानी बरतने की चेतावनी दी है। आशीष दुबे / 12 जनवरी 2026