क्षेत्रीय
12-Jan-2026
...


राजगढ़ (ईएमएस ) जिले के माचलपुर थाना क्षेत्र के पोलखेड़ा गांव से सारंगपुर रोजगार मेले में जा रहे बाइक सवार युवकों को एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी की बाइक के टायर के कई टुकड़े हो गए। हादसे में 20 वर्षीय जितेंद्र माली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी घनश्याम माली गंभीर रूप से घायल हो गया। दरअसल, माचलपुर क्षेत्र के पोलखेड़ा गांव निवासी जितेंद्र माली (20) और घनश्याम माली (20) सोमवार सुबह एक ही बाइक पर सवार होकर सारंगपुर में आयोजित रोजगार मेले में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही वे सारंगपुर पहुंचने से पहले श्री महाराणा ढाबे के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे एक पिकअप वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी भीषण थी कि जितेंद्र माली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घनश्याम माली के दोनों पैर टूट गए। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल घनश्याम को पहले सारंगपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे शाजापुर रेफर किया गया। शाजापुर में भी डॉक्टरों ने स्थिति नाजुक बताते हुए इंदौर रेफर करने की सलाह दी है। इधर, जितेंद्र माली के शव का सोमवार दोपहर करीब 4 बजे सारंगपुर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पिकअप वाहन की तलाश शुरू कर दी है। रोजगार की उम्मीद लेकर निकले युवक की मौत से गांव पोलखेड़ा में शोक का माहौल है।वही जिले के गोपालपुरा गांव में खेत पर सिंचाई करने गए 65 वर्षीय बुजुर्ग प्रभुलाल लोधा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, प्रभुलाल लोधा रविवार रात करीब 9 बजे घर पर भोजन करने के बाद खेत में लगी फसल की सिंचाई के लिए निकले थे। देर रात तक जब वे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला सोमवार सुबह करीब 6 बजे परिजनों ने खेत के पास स्थित देवचंद लोधा के बिना मुंडेर वाले पक्के कुएं में उनका शव पानी में पड़ा देखा। घटना की सूचना मिलते ही पपडेल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पंचनामा तैयार किया और सुबह करीब 11 बजे शव को कुएं से बाहर निकलवाया। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए खिलचीपुर अस्पताल भेजा गया, जहां दोपहर में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बुजुर्ग रात के समय कुएं में कैसे गिरे। पपडेल चौकी पुलिस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है। निखिल कुमार (राजगढ़ )12/1/2026