क्षेत्रीय
12-Jan-2026


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। बीते २४ घंटो के दौरान दो अलग- अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। दोनों मामलों में पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच रही रही है। पहली घटना सौंसर के सिलोटा गांव की है, यहां रहने वाले एक युवक को जहरीला पदार्थ खाने के कारण रविवार देर रात जिला अस्पताल लाया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी अल सुबह मौत हो गई। अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार यहां रहने वाले प्रवीण पिता झुनकु इवनाती (३०) ने रविवार की रात परिवार के साथ खाना खाया और आधी रात को वह उल्टियां करने लगा परिजन उसे लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां करीब २ घंटे चले इलाज के बाद सोमवार अल सुबह करीब साढ़े ४ बजे उसकी मौत हो गई। युवक के जहर खाने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। फांसी के फंदे पर झूलता मिला युवक इधर दूसरा मामला कुंडीपुरा थाना की धरम टेकरी क्षेत्र के ग्राम बनगांव की है। यहां रहने वाले एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर पर फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने बताया कि यहां रहने वाले योगेश पिता विष्णु पहाड़े (३६) ने सोमवार सुबह अपने ही घर पर फांसी लगा कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने बताया कि युवक ने किन परिस्थितियों में फांसी लगाई इसका खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। ईएमएस/ मोहने/ 12 जनवरी 2026