छिंदवाड़ा (ईएमएस)। शहर की यातायात व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस कप्तान के निर्देश पर रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत बिना हेलमेट और बगैर सीटबेल्ट लगाए वाहन चलाने वाले के खिलाफ कार्रवाई का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सोमवार को देहात थाना पुलिस ने वाहनों की जांच का अभियाना चलाया। इस दौरान हेलमेट लगाकर वाहनों का संचालन करने वालों को पुलिस ने फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। देहात थाना प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि सडक़ दुर्घटना से होने वाली आकस्मिक मौत और जनहानि को रोकना हमारी प्राथमिकता है। हमारे लिए हर एक जीवन अमूल्य है, सुगम यातायात व्यवस्था बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए जन-जागरूकता अभियान भी लगातार चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में नियमित रूप से हेलमेट लगाने वाले लोगों को गुलदस्ता, शाल श्रीफल देकर सम्मानित करेंगे। सोमवार को चलाए गए अभियान के दौरान टीआई के अलावा एएसआई नितिन ठाकुर, संदीप राजपूत और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। ईएमएस/ मोहने/ 12 जनवरी 2026