क्षेत्रीय
12-Jan-2026


चौरई के बस स्टैण्ड क्षेत्र का मामला, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस छिंदवाड़ा (ईएमएस)। जिले में अब ठगों के नए पैंतरे सामने आ रहे हैं। सम्मोहन के भ्रमजाल में फंसाकर गहने लूटे जा रहे हैं। इस गैंग में महिला और पुरुष, दोनों ही शामिल है। इनके निशाने पर महिलाएं ही है। ऐसे में महिलाएं अगर घर से बाहर जाती है तो सावधान रहने की जरूरत हैं। यह ठग अपनी बातों में उलझाकर शिकार बनाते हैं। ऐसे में पुलिस को भी इन मामलों में सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है। ऐसा ही एक मामला चौरई थाना क्षेत्र के बस स्टैण्ड क्षेत्र में सामने आया जहां शनिवार की शाम करीब चार बजे डुंगरिया निवासी एक महिला साहू के साथ सम्मोहन कर अज्ञात बदमाशों द्वारा ठगी कर ली गई। घटना के बाद बदमाश वहां से रफूचक्कर हो गए। दरअसल डुंगरिया निवासी शिवकुमारी साहू शनिवार की शाम चौरई आई हुई थी और पैदल बस स्टैंड की तरफ जा रही थी तभी दो युवक आए और महिला के साथ आगे-पीछे चलने लगे इस बीच एक बदमाश ने महिला से खाना मांगा, महिला द्वारा इंकार किए जाने पर उसने जबरन महिला के हाथ कागजों से भरा एक थैला थमा दिया। जैसे ही महिला ने थैला हाथ में लिया वह सम्मोहित हो गई और बदमाशों ने उसके दो मंगलसूत्र चालबाजी से ले लिए। जब तक महिला कुछ समझ पाती बदमाश मौके से भाग निकले। महिला ने चौरई थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है, शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसी टीवी खंगाल रही पुलिस चौकी थाना प्रभारी मोहन मर्सकोले ने बताया कि ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की पुलिस सीसी टीवी के माध्यम से तलाश कर रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की पकड़ में होगें। ईएमएस/ मोहने/ 12 जनवरी 2026