भुडक़म के जंगल में देरशाम गूंजती रही दहाड़, सुबह तेंदुए का शव मिलने से हडक़ंप छिंदवाड़ा (ईएमएस)। पूर्व वन मंडल के छिंदी परिक्षेत्र के सोनपुर बीट के भुडक़म ७५५ कंपारमेंट के नाले में सोमवार सुबह तेंदुए का शव मिलने से हडक़ंप मच गया। क्षेत्र से ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम द्वारा एक तेंदुए के शव को बरामद किया। इसके बाद डाक्टरों के पैनल द्वारा उसका पोस्टमार्टम कराया गया है। तेंदुए की मौत की वजह शिकार करते समय पत्थर से टकराने से आई चोटों से होना बताई जा रही है। सोमवार सुबह जब ग्रामीण जंगल की तरफ गए तो उन्हें एक तेंदुआ मृत अवस्था में पड़ा मिला। जिसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई। तेंदुए की मौत की खबर पर विभाग में खलबली मच गई और रेंजर व डीएफओ स्वरूप दीक्षित अपने स्टाफ के साथ भुडक़म में निरीक्षण करने पहुंचे। आनन फानन में तेंदुए के शव का परीक्षण कराया गया और देर शाम हर्रई से आई पशु चिकित्सा विभाग के तीन डॉक्टरों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम करा कर उसका विभागीय प्रक्रिया से अंतिम संस्कार कर दिया गया। देर शाम से आ रही थी तेंदुए की आवाज भुडक़म और उससे लगे क्षेत्रों में पिछले काफी समय से तेंदुए को विचरण करते देखे जा रहा था। सोमवार को क्षेत्र के ग्रामीण जब जंगल की ओर अपने मवेशियों को चराने गए थे कि तभी सुबह के समय उन्होंने तेंदुए को मृत अवस्था में पड़ा देखा। ग्रामीणों की माने तो शिकार को लेकर देर शाम तेंदुए की आवाज सुनाई दे रही थी। इससे अंदाजा लगाया गया है कि शिकार करते समय तेंदुआ पत्थर से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी गंभीर चोटें लगने से उसकी मौत हो गई। इधर अनखावाड़ी में बाघ की दहशत पश्चिम वनमंडल अंतर्गत ग्राम पगारा एवं अनखावाड़ी क्षेत्र में दो दिनों से बाघ की सक्रियता देखी जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार अलग-अलग स्थानों पर बाघ दिखाई देने की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सडक़ पार करता बाघ स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। वीडियो में एक युवक बाइक से बाघ के पास से गुजरता हुआ नजर आ रहा है, जिससे संभावित खतरे को लेकर लोगों की चिंता और बढ़ गई है। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में सतत निगरानी, गश्त बढ़ाने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है। वहीं वन विभाग द्वारा लोगों से सतर्क रहने, अकेले आवागमन से बचने तथा अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। ईएमएस/ मोहने/ 12 जनवरी 2026