नई दिल्ली (ईएमएस)। पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर में एक डिलीवरी ब्वॉय को शोरूम मालिक का परफ्यूम इस्तेमाल करना महंगा पड़ गया। मालिक आशीष शर्मा ने डिलीवरी ब्वॉय रिशा कुमार को बुरी तरह पीटा और बंधक बनाया। घायल रिशा को एलबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मारपीट और बंधक बनाने समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है। पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में एक डिलीवरी ब्वॉय को अपने शोरूम मालिक का परफ्यूम इस्तेमाल करना भारी पड़ गया। शोरूम मालिक ने डिलीवरी ब्वॉय को बुरी तरह से पीट दिया। किसी तरह से डिलीवरी ब्वॉय ने अपनी जान बजाई। घायल हालत में रिशा कुमार को एलबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उसकी शिकायत पर न्यू अशोक नगर थाना ने मारपीट, गलत तरीके से बंधक बनाने समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है। जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि रिशा कुमार परिवार के साथ पुरानी कोंडली के हरिजन बस्ती में रहता है। वह डिलीवरी कंपनी के लिए डिलीवरी ब्वॉय के तौर पर काम करता है। वहीं, सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि शोरूम के मालिक आशीष शर्मा ने रिशा को दुकान के अंदर परफ्यूम का इस्तेमाल करने के आरोप में बंधक बनाकर बुरी तरह से पीटा है। पीड़ित ने भागने की कोशिश की तो आरोपी ने जाने नहीं दिया। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/13/ जनवरी /2026