खेल
13-Jan-2026
...


:: 15 और 17 वर्ष वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जया और शिवांश की धमक; पौने चार साल की दर्शना ने जीता दिल :: इन्दौर (ईएमएस)। सरताज अकादमी द्वारा आयोजित 17वीं योनेक्स सनराइज विद्यालयीन खुली बैडमिंटन स्पर्धा में रोमांच अपने चरम पर है। अमेच्योर बैडमिंटन एकेडमी के कोर्ट पर नन्हे शटलर्स की फुर्ती और सटीक स्मैश दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं। जहाँ 11 और 13 वर्ष वर्ग के सेमीफाइनल की तस्वीर साफ हो गई है, वहीं सब-जूनियर वर्ग में भी दिग्गजों ने अंतिम आठ में अपनी जगह पक्की कर ली है। :: नन्ही दर्शना ने बटोरीं सुर्खियां :: स्पर्धा का सबसे भावुक और आकर्षक पल तब आया जब 9 वर्ष बालिका वर्ग में महज पौने चार साल की दर्शना सरग कोर्ट पर उतरीं। स्पर्धा की सबसे कम उम्र की इस खिलाड़ी के जज्बे ने सबका दिल जीत लिया। हालांकि मुकाबले में खंडवा की किआरा दासगुप्ता ने अनुभव के आधार पर जीत दर्ज की, लेकिन दर्शना की चपलता भविष्य के संकेत दे गई। :: 11 व 13 वर्ष में सेमीफाइनल की जंग तय :: 13 वर्ष बालक : हर्षवर्धन सिंह, अथर्व सुखरासी, अर्णव गौर और जयवर्धन चौहान ने अंतिम चार में प्रवेश किया। 13 वर्ष बालिका : ओमिशा मेहता, पहल चढोकर और ध्यांशी गुरसहानी ने अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए सेमीफाइनल का टिकट कटाया। 11 वर्ष वर्ग : रेवांश कटारे, वंश गर्ग, लक्ष्य लश्करी, अदविक जैन (बालक) और अर्ना शुक्ला, अंशि केलौत्रा व निया तेहलानी (बालिका) सेमीफाइनल में भिड़ेंगे। :: 15 व 17 वर्ष में जया और लविका का बड़ा उलटफेर :: 15 वर्ष बालिका वर्ग में जया यादव ने अपनी लय बरकरार रखते हुए पहल चढोकर को सीधे सेटों में 15-7, 15-4 से रौंद दिया। वहीं, दिन का सबसे बड़ा उलटफेर लविका डोदिया ने किया, जिन्होंने चौथे क्रम की वरीय खिलाड़ी कृषा सोलंकी को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 15-9, 12-15, 15-10 से हराकर सबको चौंका दिया। बालक वर्ग में शिवांश शर्मा, त्रिशिर पाटीदार और रोशन जिबिन ने भी अपनी जगह सुरक्षित की। :: खेल से बढ़ती है संघर्ष क्षमता : दीपेंद्र सोलंकी :: मुकाबलों की शुरुआत नगर भाजपा उपाध्यक्ष दीपेंद्र सिंह सोलंकी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर की। उन्होंने कहा कि खेल मैदान ही वह जगह है जहाँ बच्चों में हार न मानने का साहस और अनुशासन पैदा होता है। मुख्य निर्णायक धर्मेश यशलहा ने बताया कि 14 जनवरी से एकल के साथ-साथ रोमांचक युगल मुकाबले भी प्रारंभ होंगे। प्रत्येक खिलाड़ी को प्रमाण पत्र और उपहार देकर प्रोत्साहित किया जा रहा है। प्रकाश/13 जनवरी 2025