:: ऋतिक परब के पंजे के बावजूद महाराष्ट्र की कुल बढ़त 411 रन, मप्र पहली पारी में 191 पर ढेर :: नडियाद/इन्दौर (ईएमएस)। विजय मर्चेंट ट्रॉफी (अंडर-16) के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश की टीम पराजय के संकट से जूझ रही है। नडियाद (गुजरात) के गोकुलभाई सोमभाई पटेल स्टेडियम में खेले जा रहे मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक महाराष्ट्र ने अपनी दूसरी पारी में 244/7 का स्कोर खड़ा कर लिया है। पहली पारी की 167 रनों की मजबूत बढ़त के आधार पर महाराष्ट्र ने अब तक कुल 411 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली है। तीसरे दिन मध्य प्रदेश की पहली पारी महज 191 रनों पर सिमट गई। कल के स्कोर 184/8 से आगे खेलते हुए मप्र की टीम आज केवल 7 रन और जोड़ सकी। टीम की ओर से अर्णव घोड़गांवकर ने सर्वाधिक 63 और अंश जोशी ने 42 रनों का योगदान दिया। महाराष्ट्र के गेंदबाज अर्जुन गायकवाड़ मप्र के लिए सबसे बड़ी चुनौती साबित हुए, जिन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए 42 रन देकर 6 विकेट चटकाए। :: ऋतिक परब की शानदार गेंदबाजी :: दूसरी पारी में बढ़त को और बड़ा करने उतरी महाराष्ट्र की टीम को मप्र के स्पिनर ऋतिक परब ने शुरुआती झटके दिए। ऋतिक ने बेहतरीन नियंत्रण दिखाते हुए 30 ओवरों में 72 रन देकर 5 महत्वपूर्ण विकेट (पंजा) अपने नाम किए। उन्होंने सलामी बल्लेबाज ओम पाटिल (67), अर्जुन गायकवाड़ (30) और कप्तान प्रज्वल मोरे को आउट कर मप्र को मैच में वापस लाने की भरपूर कोशिश की। :: एकनाथ देवड़े (72*) का जुझारू अर्द्धशतक :: महाराष्ट्र का मध्यक्रम लड़खड़ाने के बाद एकनाथ देवड़े ने मोर्चा संभाला। देवड़े ने 113 गेंदों पर 72 रनों की नाबाद और आक्रामक पारी खेली, जिसमें 12 शानदार चौके शामिल रहे। उन्होंने विश्वजीत जगताप (24 नाबाद) के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 35 रनों की अटूट साझेदारी कर टीम को 244 के स्कोर तक पहुँचाया। चौथे और अंतिम दिन महाराष्ट्र की टीम अपनी बढ़त को और बढ़ाकर मप्र को असंभव सा लक्ष्य देने का प्रयास करेगी। प्रकाश/13 जनवरी 2025