:: अंडर-19 वर्ग के खिलाड़ी दिखाएंगे दम; राज्य स्तरीय स्पर्धा के लिए चयनित होंगे इंदौर के टॉप-5 सितारे :: इन्दौर (ईएमएस)। खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा इंदौर जिला टेबल टेनिस संगठन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो एमपी यूथ गेम्स के अंतर्गत जिला स्तरीय टेबल टेनिस स्पर्धा का रोमांच 17 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। शहर के प्रतिष्ठित अभय प्रशाल में आयोजित होने वाली इस स्पर्धा में इंदौर के सर्वश्रेष्ठ जूनियर खिलाड़ी खिताब और राज्य स्तर पर अपनी जगह पक्की करने के लिए टेबलों पर अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाएंगे। जिला टेबल टेनिस संगठन के सचिव नीलेश वेद ने जानकारी देते हुए बताया कि इस चैंपियनशिप में बालक एवं बालिका वर्ग के अंतर्गत अंडर-19 आयु वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे। यह स्पर्धा स्थानीय खिलाड़ियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहाँ बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रथम पाँच खिलाड़ियों का चयन आगामी राज्य स्तरीय खेलो एमपी यूथ गेम्स के लिए किया जाएगा। प्रशासन ने खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए इस स्पर्धा को पूरी तरह निःशुल्क रखा है। :: 14 जनवरी तक होंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन :: चैंपियनशिप में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी अपनी प्रविष्टियां 14 जनवरी तक खेल विभाग द्वारा जारी की गई आधिकारिक रजिस्ट्रेशन लिंक के माध्यम से दे सकते हैं। सचिव ने स्पष्ट किया कि बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के किसी भी खिलाड़ी को स्पर्धा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। :: अनुभवी निर्णायकों का दल संभालेगा कमान :: स्पर्धा के सफल और निष्पक्ष संचालन के लिए अंतरराष्ट्रीय निर्णायक प्रशांत व्यास तथा नवीन सोनी के नेतृत्व में सात अनुभवी निर्णायकों का दल तैनात किया गया है। अभय प्रशाल में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की टेबलों पर होने वाले इन मुकाबलों को लेकर शहर के टेबल टेनिस खिलाड़ियों में भारी उत्साह है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य जिले की उभरती खेल प्रतिभाओं को सशक्त मंच प्रदान करना और उन्हें राष्ट्रीय फलक के लिए तैयार करना है। प्रकाश/13 जनवरी 2025