क्षेत्रीय
13-Jan-2026
...


कलेक्‍टर ने की विभिन्‍न मामलों में जनसुनवाई , बाहर आकर आमजन की समस्‍याएं सुनी उज्‍जैन(ईएमएस)। कलेक्‍टर रौशन कुमार सिंह द्वारा मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में विभिन्‍न मामलों में जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई का निर्धारित समय समाप्‍त होने के पश्‍चात कलेक्‍टर श्री सिंह ने कक्ष से बाहर आकर गलियारे में उपस्थित आमजन की समस्‍याएं सुनी और उनकी समस्‍याओं का समाधान किए जाने का आश्‍वासन दिया। ज्ञात हो कि कई बार निर्धारित समय समाप्‍त होने के पश्‍चात भी लोग जनसुनवाई के लिए आवेदन लेकर आते है। कलेक्‍टर श्री‍ सिंह ने कार्यालय के निरीक्षण के दौरान गलियारे में उपस्थित नागझि‍री निवासी इंद्रा बाई पति प्रकाशचंद से उनकी समस्‍या के बारे में पूछा। इंद्रा बाई ने बताया कि उनका मकान महाकाल धाम कॉलोनी में स्थित है। उन्‍होंने एक व्‍यक्ति को अपना घर किराए पर रहने के लिए दिया था जिसका विधिवत करार भी कराया गया था। कुछ दिन पूर्व किराएदार द्वारा उनके मकान पर कब्‍जा कर ताला लगा दिया गया है। प्रार्थियां ने मकान से अवैध कब्‍जा हटवाए जाने के लिए कहा। कलेक्‍टर श्री सिंह ने इस पर तत्‍काल एसडीएम कोठी महल को समय सीमा मे कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में जयसिंहपुरा निवासी राजेंद्र ने आवेदन दिया कि उन्‍होंने अपने पुत्र के नाम से एक भू-खंड कॉलोनी में क्रय किया था। उनके पुत्र की असमय मृत्‍यु हो चुकी है। उक्‍त भूखंड के नामांतरण के लिए उन्‍होंने काफी समय पहले आवेदन दिया था परंतु आज दिनांक तक प्रकरण का निराकरण नहीं किया गया है। इस पर एसडीएम उज्‍जैन ग्रामीण को आवश्‍यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। महिदपुर के ग्राम जगोटी निवासी हाकमसिंह ने आवेदन दिया कि उनके द्वारा ईडब्‍ल्‍यूएस प्रमाण पत्र बनाने के लिए तहसील कार्यालय में आवेदन प्रस्‍तुत किया गया था। जिसका निराकरण आज दिनांक तक नहीं किया गया हैं। इस पर तहसीलदार महिदपुर को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। नानाखेडा निवासी टीना चौहान ने आवेदन दिया कि वे स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में कार्यरत थीं। तथा सेवा निवृत्‍त हो चुकी है। उन्‍हें पेंशन प्रदान की जा रही है जिसे रिवाईज किया जाए। इस पर मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्य अधिकारी को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। शास्‍त्री नगर निवासी राहुल ने आवेदन दिया कि वे एक संस्‍था में कार्य करते थे। उन्‍होंने संस्‍था के एक व्‍यक्ति के पास अपने सभी शैक्षणिक और पहचान संबंधी दस्‍तावेज बतौर सुरक्षा जमा किए थे। वे उस संस्‍था को छोड चुके हैं। लेकिन संस्‍था के व्‍यक्ति द्वारा आज दिनांक तक उनके मूल दस्‍तावेज नहीं लौटाए गए है। इस पर पुलिस अधीक्षक को आवश्‍यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। घट्टिया तहसील के ग्राम खिलचीपुर भर्तृहरी नगर निवासी हरिराम ने आवेदन दिया कि गांव के पूर्व सरपंच के द्वारा उनके नाम से आवंटित भूमि के पट्टे को किसी अन्‍य व्‍यक्ति को आवंटित कर दिया गया है। आवेदक गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करता है तथा उनके पास रहने के लिए आवास नहीं है अत: उन्‍हें भू-खंड का पट्टा दिलवाया जाएं। इस पर सीईओ जनपद पंचायत घट्टिया को मामले की जांच कर आवश्‍यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार सीईओ जिला पंचायत श्रेयांस कूमट, एडीम अतेंद्र सिंह गुर्जर, अपर कलेक्‍टर शाश्‍वत शर्मा एवं अ‍न्‍य अधिकारियों द्वारा अन्‍य मामलों में जनसुनवाई की गई। रामचन्द्र गिरि / 13 जनवरी, 2026